एक दिन में 1894 लाख यूनिट विद्युत आपूर्ति
प्रदेश की विद्युत आपूर्ति में गैर-पारम्परिक विद्युत स्त्रोतों से प्राप्त विद्युत की सहभागिता सकारात्मक रूप से परिलक्षित होने लगी है। शनिवार को प्रदेश में 1893.96 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति की गई। प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति में गैर-परम्परागत विद्युत स्त्रोतों से प्राप्त विद्युत का अहम योगदान रहा।
सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा से 372.14 लाख यूनिट की विद्युत आपूर्ति की गई। जल विद्युत गृहों से 159.68 लाख यूनिट की विद्युत आपूर्ति की गई। इस प्रकार, प्रदेश में की गई कुल विद्युत आपूर्ति में गैर-परम्परागत विद्युत श्रोतों से प्राप्त विद्युत का प्रतिशत 28.08 रहा, जो पर्यावरण की दृष्टि से सराहनीय है।