इच्छुक श्रमिक https://mapit.gov.in/covid-19/ पर कराएं अपना पंजीयन
लॉकडाउन के दौरान भोपाल और आसपास के जिलों में फंसे पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए भोपाल से 2 जून मंगलवार को श्रमिक विशेष ट्रेन रवाना होगी। इच्छुक श्रमिक यात्री पोर्टल पर उपलब्ध “श्रमिक विशेष ट्रेन पंजीयन” विकल्प में जाकर अपना एवं अपने सहयात्रियों का पंजीयन कर सकते है।
इच्छुक श्रमिक https://mapit.gov.in/covid-19/ पोर्टल पर मोबाइल नंबर द्वारा पंजीयन करे। इसके पश्चात ट्रेन एवं यात्रा दिनांक का चयन करे और अपने साथ जाने वाले यात्रियों की जानकारी दर्ज करे। यात्रा से संबंधित आगामी जानकारी सम्बंधित अधिकारी / कार्यालय द्वारा आपसे शीघ्र संपर्क कर दी जाएगी।
मानवसेवा की इस पहल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन अब तक 15000 से अधिक श्रमिको को अन्य राज्यो और जिलों में बस ट्रेन आदि के माध्यम से उन्हें निवास स्थान पहुंचाने की व्यवस्था कर चुका है। यह कार्य निरंतर जारी है। अपने घर रवाना हुए सभी श्रमिको ने संकट में समय में शासन -प्रशासन की इस पहल के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।