कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी, भोपाल में लॉक डाउन लागू है, घर से निकलने की किसी को अनुमति नही----
कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल के सभी निवासियों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इसके साथ ही सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान के पवित्र महीने में संयम, शांति, के साथ अल्लाह की इबादत करने पर शुक्रिया भी अदा किया है।
श्री पिथोड़े ने कहा कि भोपाल में लॉक डाउन जारी है इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है सभी मुस्लिम भाईयो ने रमजान के महीने में जिस प्रकार घर में रहकर इबादत की है, ईद की नमाज भी घर में रहकर अदा करें, वह परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दें जहां तक संभव हो फोन, सोशल साइट, के माध्यम से ईद की मुबारकबाद और बधाइयां प्रेषित करें।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं, गले ना मिले, अल्लाह की इबादत करते हुए भोपाल में कोरोना संक्रमण को खत्म करने की दुआ मांगे।
भोपाल में सभी ने बेहतर तरीके से लॉक डाउन का उनका पालन किया है और संक्रमण को रोकने में बहुत हद तक मदद की है।
भोपाल में संक्रमण कुछ इलाकों तक ही सीमित कर दिया गया है यह हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि है। ईद के इस पावन पर्व पर सभी मुस्लिम भाई अल्लाह की इबादत कर दुआ मांगे और सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए सबको शुभकामनाएं और बधाइयां दें।
रमजान के पवित्र महीने में जो संयम हम सब ने दिखाया है संयम का फल हमें सबको जल्दी मिलेगा भोपाल से कोरोना संक्रमण हमेशा के लिए खत्म होगा।
शहर काजी और अन्य मुस्लिम धर्म गुरु ने अभी सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि अल्लाह की इबादात घर में रहकर ही करें और ईद की पावन नवाज घर में ही पढ़े। परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोए और कोशिश करें कि कोई भी बाहर का व्यक्ति घर में ना आने पाए और आप भी किसी के घर ना जाए यह थोड़ी छोटी सी सावधानी कोरोना को भोपाल से हमेशा के लिए खत्म कर सकती हैं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को एहतियात बरतते हुए इस पावन त्यौहार को मनाना है।