Type Here to Get Search Results !

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्राम कटिया में साबुन, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण

नेहरू युवा केंद्र द्वारा शनिवार को एक विशेष मुहिम चलाई गई। जिसमें विश्वव्यापी कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए समाज हित एवं लोकहित में विकासखंड सोहावल के ग्राम  कटिया (बैरिहा) में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जिसमें सोहावल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश कुमार तिवारी ने बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को भी सैनिटाइज कर जागरूक किया। साथ ही कम से कम 2 गज की दूरी एवं हर 1 घंटे में साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया। गांवों में विशेष मुहिम चलाई सोशल डिस्टेंसिंग  का विशेष  ध्यान रखते हुए ग्रामवासियों को विशेष रूप से जागरूक करने का कार्य किया और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए जन मानस से अपील की गई।
     डॉ के.पी. तिवारी ने बताया कि लोगो को विषम परिस्थिति में अपने जीवन को इस लॉकडाउन अवधि में धैर्य की विशेष आवश्यकता है। इस वैश्विक महामारी से हमारी जीत होगी। हम सभी को सुरक्षित रहने के लिए घर में रहना होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। आकाश कुमार तिवारी एवं नारायण कुशवाहा द्वारा ग्रामवासियों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दी गई और डाउनलोड करवाया गया। ग्रामवासियों को साथ मे डॉ के.पी. तिवारी, स्टेट मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्था अध्यात्म विभाग सचिव धीर सिंह (पिंटू), सरपंच राजकुमार केवट, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश कुमार तिवारी, नारायण कुशवाहा, विनय प्रताप विश्वकर्मा उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक वीरदीप कौर एवं वरिष्ठ लेखापाल श्री महेश प्रसाद द्विवेदी के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश कुमार तिवारी द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से जागरूक रहने की आवश्यकता बताई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.