मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के निर्वाचन के लिए 01 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण अनुसार यथोचित कार्यवाही के लिए अंतिम तिथि 01 जून 2020 निर्धारित की गई है। मार्केड शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरिफिकेशन सूची और संशोधन वेरिफिकेशन सूची ईआरएमएस में प्रविष्टि के लिए वेण्डर को सौंपने की अंतिम तिथि 04 जून, शिफ्टिंग, विलोपन और संशोधन की कार्यवाही ईआरएमएस के माध्यम से पूर्ण कर चैकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करने की अंतिम तारीख 10 जून तथा चैकलिस्ट की जांच करना और जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चैकलिस्ट वेण्डर को वापस करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण कर फोटोरहित और फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची जेनरेट करने की अंतिम तिथि 22 जून, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 जून, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करने की अंतिम तारीख 29 जून निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की अंतिम तिथि 01 जुलाई, प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने की तिथि 02 जुलाई निर्धारित है। नगरपालिका की प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने और स्टेंडिंग कमेटी की बैठकों के आयोजन की तिथि 01 जुलाई एवं 02 जुलाई निर्धारित की गई है।
अंतिम मतदाता सूची तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम
अंतिम मतदाता सूची तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम के तहत दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण एवं उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदाय करने और दावा आपत्ति केन्द्रों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त अधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथि 22 जून से 27 जून 2020 तक निर्धारित की गई है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जांच सूची और डुप्लीकेट सूची प्रदाय करने की तिथि 29 जून, दावा आपत्ति केन्द्र पर दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 01 जुलाई से 09 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 20 जुलाई एवं दावे आपत्ति की चैकलिस्ट तैयार करने की तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है।
चैकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की तिथि 25 जुलाई, फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जेनरेट करने की तिथि 27 जुलाई, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करने की तिथि 28 जुलाई एवं फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की तिथि 04 अगस्त, अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सीडी विक्रय के लिए उपलब्ध कराने की तिथि 06 अगस्त, नगरपालिका की फोटो युक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराने की तिथि 06 अगस्त निर्धारित की गई है। इसी प्रकार फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने की तिथि 06 निर्धारित की गई है।