बारिश का मौसम करीब होने तथा लॉकडाउन के कारण अधूरे छूट गए विभिन्न निर्माण कार्यों को जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर शुरू करने की अनुमति दी जा रही है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा इंदौर नगर निगम सीमा के अंतर्गत शासकीय एमएलबी महाविद्यालय में छह कक्षों के निर्माण, इंदौर में रूसा अंतर्गत शासकीय निर्भय पटेल विज्ञान महाविद्यालय में उन्नयन तथा नवीन निर्माण कार्य, शासकीय अटल बिहारी बाजपेई कला वाणिज्य महाविद्यालय में 6 कक्षों का निर्माण, उत्कृष्ट विद्यालय हेतु बालक एवं बालिका छात्रावास भवन का निर्माण, शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण , इंदौर में शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छह कक्षों के निर्माण, शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में प्रयोगशालाओं के निर्माण, शासकीय जीजाबाई कन्या महाविद्यालय में छह कक्षों के निर्माण , इंदौर में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन हेतु एक हजार क्षमता के गोडाउन का निर्माण तथा जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है।
इसी प्रकार राऊ नगर पंचायत में दिव्यांग जनों के विशेष विद्यालय भवन के निर्माण हेतु एवं तहसील मुख्यालय महू में नगर पालिका सीमा के अंतर्गत शासकीय भेरुलाल पाटीदार पीजी महाविद्यालय में 12 कक्षों के निर्माण एवं रूसा शासकीय भेरुलाल पाटीदार स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय महू में उन्नयन एवं नवीन निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त समस्त निर्माण कार्य में संलग्न व्यक्तियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन सभी स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फेस मास्क और हैंड ग्लव्स का उपयोग , कार्यस्थल पर अलग अलग शिफ्ट में 1 घंटे का अंतराल, स्टाफ का अलग-अलग समय पर लंच ब्रेक, आरोग्य सेतु एप का उपयोग तथा कार्य स्थलों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा।
नगर निगम सीमा इंदौर, नगर पंचायत राऊ, और महू नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति
Sunday, May 24, 2020
0
Tags