दिवंगत मजदूरों के परिवारों को दी जाएगी हर संभव सहायता
राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने अपर सचिव राजभवन श्री अभय वर्मा के पिता श्री शरद इन्दु वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री टंडन ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख: को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
स्वर्गीय श्रीवर्मा का गत रात्रि85 वर्ष की उम्र में भोपाल में निधन हो गयाथा। वे पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ थे। अपर जिला मजिस्ट्रेट पटना के पद से सेवानिवृत्त होकर अपने पुत्र श्री अभय वर्मा अपर सचिव राजभवन के पास भोपाल में रह रहे थे।