5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के 2 श्रमिकों की जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनके दु:ख में पूरी तरह से सहभागी है। परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
दुर्घटना में छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत नयागाँव के श्री पप्पू पिता श्री दौलत पाल और श्री रामेश्वर पिता श्री लछीराम पाल की मृत्यु हुई है।