मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में हुई अग्नि-दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को पूर्व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में हुई पेन्ट की दुकान पर अग्नि-दुर्घटना से अवगत कराते हुए अधिकतम सहायता का अनुरोध किया। अग्नि-दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मिलकर अग्नि-दुर्घटना के संबंध में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी दी। पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुख्यमंत्री श्री चौहान की फोन पर बात करवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सांसद श्री विवेक शेजवलकर और पूर्व मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा की।