इन्दौर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि आज सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा एक बैल के साथ गाड़ी खींचे जाने की घटना वायरल हुई है। इस संबंध में मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कलेक्टर इंदौर को संबंधित व्यक्ति की पूरी मदद करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि ऐसी परिस्थिति निर्मित होने पर चाहे कोई भी हो, उसे शासन-प्रशासन के संज्ञान में तथ्य लाया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी हर परिस्थिति में हर संभव मदद के लिए तत्पर और संकल्पित हैं। वही जिला प्रशासन इंदौर ने आज बैल के साथ एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी खींचे जाने की ख़बर के संबंध में बताया है कि प्रशासन के प्रयासों के बाद भी उक्त व्यक्ति सुलभ नहीं हो सका है। जिला प्रशासन द्वारा मदद के लिए परिवार की तलाश की जा रही है। परिवार को पूरी मदद की जाएगी।