गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से आज सुबह मध्यप्रदेश लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा। डॉ. मिश्रा ने सदस्यों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी माँगों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया जायेगा। लिकर एसोसिएशन को राहत दिये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा उपरांत निर्णय लिये जायेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज गोविल, आयुक्त आबकारी श्री राजीव चन्द्र दुबे और प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये हुए लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री जगदीश अरोरा, श्री राहुल जायसवाल, श्री अक्षय सहगल, श्री रामस्वरूप शिवहरे, श्री मंजीत सिंह और श्री विनोद राठौर मौजूद थे।
मंत्री डॉ. मिश्रा से लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
Wednesday, May 20, 2020
0
Tags