लॉक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे है। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3135 बसों के माध्यम से 1 लाख 41 हजार 357 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
बड़वानी की सेंधवा तहसील के एसडीएम श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार के दिन 26 मई को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक 86 बसो के माध्यम से 4 हजार से अधिक मजदूरो को बसो के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सतत आ रहे मजदूरो की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा है।
महाराष्ट्र से आये 1.41 लाख से अधिक मजदूरों को 3135 बसों से भेजा गया उनके गृह राज्य तक
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags