कोरोना वायरस के मद्देनजर बिना मास्क लगाए दुकान संचालित करने वाले 70 दुकानदारों पर 100-100 रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला गया है।
एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला ने बताया कि बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों पर यह कार्रवाई सतत प्रारंभ रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए निकलने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने समस्त नागरिकों, दुकानदारों से आह्वान किया है कि वे स्वयं की सुरक्षा एवं दूसरों की रक्षा के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
मास्क नहीं लगाने वाले 70 दुकानदारों के काटे गए 100-100 रुपए के चालान - बड़वानी |
Sunday, May 31, 2020
0
Tags