परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होगी, परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केन्द्रो पर ही होगी-----
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश के परीप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मंडल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षाओं के लिए पूर्व निर्धारित केन्द्रो पर आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।
परीक्षा केन्द्रो पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित क्षेत्र में कोई परीक्षा केन्द्र है तो परीक्षा केन्द्र बदले और इसकी सूचना छात्रो को भी अनिवार्य रूप से दी जाए। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सेनेटाइज कराया जाए और केन्द्रो पर सेनेटाईजर, हाथा धोने के लिए साबुन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। परीक्षा में संलग्न स्टाफ एवं परीक्षार्थी मास्क का उपयोग करे और परीक्षा में फिजिकल डिस्टेंस का पालन हो। यदि परीक्षा केन्द्र में फिजिकल डिस्टेंस का पालन संभव न हो तो ऐसी स्थिति में उप परीक्षा केन्द्र बनाए जाकर परीक्षा का संचालन किया जाए। परीक्षा केन्द्रो पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व संबंधित थाने में रखे प्रश्नपत्रो का भौतिक सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित करा लिया जावे की प्रश्न पत्र पर्याप्त मात्रा में है, सुरक्षित है और उनकी गोपनीयता भंग नही हुई है।