देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का रीवा आने का क्रम जारी है। गत 30 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुम्बई से विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन पंहुची जिसमें 118 प्रवासी श्रमिक रीवा आये। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आने वाले मजदूर की स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से हो। इनके ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था की जाय। जिला परिवहन अधिकारी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुम्बई से विशेष ट्रेन द्वारा 118 प्रवासी मजदूर रीवा पहुंचें
Sunday, May 31, 2020
0
Tags