प्रदेश में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्वालियर, मुरैना,नीमच एवं मंदसौर जिले के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चर्चा की। कान्फ्रेंस में कलेक्टर्स के साथ संबंधित जिलों के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मई तक सभी मुख्यमंत्रियों से उनके प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति पर उनका अभिमत माँगा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार श्री राजपूत विभिन्न जिलों के विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से जिले की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर नीमच ने बताया कि जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से सुरक्षित हैं। नगरीय क्षेत्रों में बाजार आवश्यतानुसार एक दिन के अंतराल से दो चरणों में खोले जा सकते हैं। कलेक्टर मुरैना ने कहा कि जिले में 25 केस वर्तमान में पॉजिटिव हैं। वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। शहर सामान्य स्थिति की ओर है यहां धीरे-धीरे आवश्यकतानुसार दुकानें खोली गई हैं। कलेक्टर ने कहा जिले में 5 कन्टेन्मेंट वाले क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन क्रमश: खोला जाना चाहिए।
श्री राजपूत ने कलेक्टर ग्वालियर एवं जनप्रतिनिधियों से उनकी राय जानी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में 21 कन्टेन्मेंट क्षेत्र है। 32 कोरोना पॉजिटिव में से 07 रिकवर होने के बाद शेष 25 के स्वास्थ्य में सुधार है।उन्होंने कहा कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र को छोडकर शेष स्थानों पर क्रमशः सभी गतिविधियाँ चालू की जा सकती हैं जिससे दैनिक कार्य पुनः प्रारंभ हो सकें। मंत्री श्री राजपूत द्वारा जिले में कोरोना की स्थिति पर पूछे जाने पर कलेक्टर मंदसौर ने बताया कि जिले में 56 केस एक ही कन्टेन्मेंट क्षेत्र में एक ही परिवार से संबंध रखने वालों के हैं। जिले में 16 कन्टेन्टमेंट क्षेत्र थे जिनमें से 9 क्षेत्रों को कंटेन्मेंट से मुक्त किया जा चुका है।
सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री श्री राजपूत से उनके क्षेत्र के लोगों को अन्य राज्यों से वापस बुलाने तथा उनके लिए रोजगार एवं खाद्यान्न की व्यवस्था का अनुरोध किया। गेहूँ उपार्जन में किसानों की समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
मंत्री श्री राजपूत ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी माँगों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य श्री शिवशेखर शुक्ला ने भी कलेक्टर्स से चर्चा की।