नगर निगम द्वारा 10 से अधिक मशीनों से किया गया दुकानों और चौराहों को सेनेटाईज------
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े और नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के निर्देशन पर शहर के प्रमुख चौराहों, मार्केट और दुकानों को आज नगर निगम द्वारा 10 से अधिक वाहन चालित मशीनों से व्यापक सेनेटाईजेशन कराया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा ने भी हस्त चालित मशीन से दुकानों को सेनेटाईज किया। कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा है कि समुचित व्यवस्था करने के साथ सभी को मॉस्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता है। दुकानों पर भी भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिये गए है। पुलिस द्वारा निरंतर सघन चैकिंग और सर्विलांस करने के निर्देश दिये है। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चौराहों पर बेवजह घूमते हुए पाये जाने वालों, दुकानों के बाहर दुकानदार द्वारा सामान रखने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पिथोड़े ने मार्केट में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ दुकानों को दिनवार के आधार पर खोलने के लिए धारा 144 में संशोधित आदेश जारी किये गए थे। उन्होंने आदेश में कहा है कि नियमों का अक्षरश: पालन किया जाए। धारा 144 में जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है। |