मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के महासचिव श्री विपिन कुमार जैन ने गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर भेंट कर प्रदेश के लघु उद्यमियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करने का अनुरोध किया।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मांग-पत्र पर सहमति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे शीघ्र लघु उद्यमियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लघु उद्यमियों को आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी। इसके बाद लघु उद्योग की समस्याओं के निवारण के लिए उच्च स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाने पर भरोसा भी दिलाया।