Type Here to Get Search Results !

कुटीर एवं ग्रामोद्योग इकाईयाँ रोजगार बढ़ाने में मददगार

मध्यप्रदेश खादी बोर्ड के संचालक मंडल की 64वीं बैठक में : प्रमुख सचिव श्री अनिरूद्ध मुकर्जी


मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक मंडल की 64वीं बैठक में स्फूर्ति तथा के.आर.डी.पी.योजना के ग्वालियर, मंदसौर, बैतूल आदि जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री अनिरूद्ध मुकर्जी ने कहा कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग गतिविधियों का विस्तार प्रदेश में रोजगार के संसाधन बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग की अधिकाधिक इकाईयाँ लगाने की आवश्यकता है।


प्रमुख सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्वालियर और मंदसौर में कम्बल केन्द्रों के लिये स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत रुपये 252 लाख का प्रस्ताव शीघ्र खादी ग्रामोद्योग आयोग को भेजा जायेगा। इसी तरह के.आर.डी.पी. योजना के अन्तर्गत बैतूल के घाटबिरोली में खादी उत्पादन केन्द्र के लिये रुपये 105 लाख का प्रस्ताव भेजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि स्फूर्ति योजना में प्रस्तुत किए गये प्रस्ताव की कुल लागत का 90 प्रतिशत तथा के.आर.डी.पी. योजना में प्रस्तुत प्रस्ताव की लागत का शत-प्रतिशत भार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा वहन किया
जाता है।


श्री मुकर्जी ने बोर्ड की 63वीं बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए कहा कि बोर्ड तथा केन्द्र एवं भंडारों के वार्षिक लेखों का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भविष्य निधि राशि को पी.एफ खाते में शीघ्र जमा करवाने के निर्देश दिए। श्री मुकर्जी ने कहा कि पी.पी.पी. मोड/फ्रेंचाइजी के आधार पर विक्रय केन्द्रों के संचालन का अनुबंध स्पष्ट होना चाहिए तथा इसमें बोर्ड के हितों का समुचित संरक्षण सुनिश्चित किया जाये।


बैठक में प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड श्री एम.एल.मीणा, आयुक्त हथकरघा श्री राजीव शर्मा, खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग के स्टेट डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार, उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित खादी बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.