Type Here to Get Search Results !

कुंडालिया और मोहनपुरा डैम ने बदली राजगढ़ की तस्वीर

गेहूं का बंपर उत्पादन, रैक से महाराष्ट्र को जा रहा है राजगढ़ से गेहूं--------



   प्रदेश सरकार द्वारा राजगढ़ में स्थापित की गई दो सिंचाई परियोजना के सफलता अब जिले में परिलक्षित होने लगी हैं। किसान खुशहाली की और बढ़ रहे हैं। वर्ष 2019 विश्व गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। पुराने समय में लोग राजगढ़ में गेहूं खाने को तरसते थे, वही आज केवल समर्थन मूल्य पर ही अभी तक 35,000,00 कुंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। मंडियों में भी सीधे गेहूं आ रहा है। वर्तमान में रेलवे ट्रैक के माध्यम से सातारा महाराष्ट्र को गेहूं भेजा जा रहा है। यह संभव हो सका है, सरकार की दो बृहद सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से।



   जिले में सिंचाई सुविधाएं बढ़ने के साथ गेहूं के रकबे में भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा पैदावार भी बड़ी है। जहां विगत वर्ष 2,00,000 हेक्टर में गेहूं की फसल बोई गई थी चालू वर्ष में 2 लाख 32 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई है। औसत उत्पादन भी जिले का 13 प्रतिषत बढ़ा है।  सहायक संचालक कृषि श्री वसीम खान ने बताया कि इस बार पचासी लाख कुंटल गेहूं का उत्पादन जिले में अनुमानित है जिले के किसान समृद्धि की और बढ़ रहे हैं निकट भविष्य में मोहनपुरा और कुंडलिया डैम जब अपनी पूरी क्षमता के साथ सिंचाई करेंगे तो जिले की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदल जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.