किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बारदानों की आपूर्ति के लिये केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्रा में बारदानों की उपलब्धता कराये जाने के लिये अनुरोध किया है। मंत्री श्री पटेल द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री को 10 हजार गठान जूट (बीटी गठान) बारदाना की अतिरिक्त आवश्यकता से अवगत कराया गया है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान से दूरभाष पर चर्चा भी की। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश को बारदानों की अतिरिक्त खेप शीघ्र ही प्राप्त हो होगी।
कृषि मंत्री ने बारदानों के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान को पत्र लिखा
Friday, May 29, 2020
0
Tags