कोविड-19 अंतर्गत सेम्पल की जांच के संबंध में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा को कोविड-19 के अंतर्गत जिले की समस्त जांचे करने हेतु मेप किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता को पत्र प्रेषित कर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के किस चिकित्सक द्वारा सेम्पलों की जांच की जाएगी की जानकारी निर्धारित बिन्दुओं के परिपालन में उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रेषित किया है ताकि आरटीपीसीआर हेतु लॉगिग आईडी व पासवर्ड बनाया जा सकें। मेडिकल के चिकित्सक का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तत्काल उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की गई है ताकि कोविड-19 अंतर्गत जिले के समस्त सेम्पलों की कार्यवाही बुधवार 27 मई से संचालित हो सकें।
कोविड-19 की जांचे अब विदिशा मेडिकल कॉलेज में
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags