रीवा जिले में कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों का अस्पतालों एवं अन्य कोविड सेंटरों में उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद रोगियों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। कोरोना की जंग में लगातार मिल रही सफलता के क्रम में आज शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में 6 वर्षीय बालक सहित चार व्यक्तियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर उनके गृह ग्राम रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. दीपक कुलेश्रेष्ठ, नोडल अधिकारी अक्षय श्रीवास्तव द्वारा कोरोना से जंग जीतने वाले व्यक्तियों पर पुष्प वर्षा कर शासकीय एंबुलेंस से उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।
कोरोना से मुक्त हुए चार व्यक्तियों को भेजा गया उनके गृह ग्राम
Sunday, May 31, 2020
0
Tags