रायसेन ------ जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नागरिकों को कोरोना संक्रमण तथा उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशि ठाकुर के निर्देशन में स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही जागरूकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने, फेस मास्क का उपयोग करने, बातचीत के समय निर्धारित दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है। |
कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags