भोपाल में युक्तियुक्तकरण उपरांत अब कुल 158 कंटेनमेंट क्षेत्र,भोपाल में आज 4 नए क्षेत्र सहित 20 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित,आज 9 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया स्केल डाउन,कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। युक्तियुक्त करण पश्चात अब भोपाल में 158 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।
जारी आदेश अनुसार आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना अवधपुरी में मकान नंबर 1304 सौम्या पार्क लैंड अवधपुरी, थाना कोहेफिजा में ए 3 तिलक नगर, थाना एमपी नगर में मकान नंबर 12 अरेरा हिल्स, थाना टीटी नगर में मकान नंबर 1 पंचशील नगर, मकान नंबर 114, मकान नंबर 136 मकान नंबर 115 बाणगंगा, थाना ऐशबाग में 21 ए बाग उमराव दूल्हा, थाना अशोका गार्डन में 114 हीनोटिया नियर साईं मंदिर, थाना गौतम नगर में 993 फिजा कॉलोनी नारियल खेड़ा, थाना जहांगीराबाद में मकान नंबर 46 चिकलोद रोडकुम्हार मोहल्ला जहांगीराबाद थाना, मकान नंबर 10/1 राज भवन परिसर, थाना तलैया में मकान नंबर 14 गली नंबर 1 दूध वाली चाची की गली, थाना हनुमानगंज में गली नंबर 2 फूटा मकबरा, मकान नंबर 1017 गली नंबर 2 फूटा मकबरा, संजय नगर भोपाल ईरानी डेरा, थाना टीला जमालपुरा में मकान नंबर 131 गली नंबर 4 इंद्रा नगर, मकान नंबर 1062, मकान नंबर 665 इंद्रा नगर, थाना बैरागढ़ में नियर बाबा रामदास दरबार बैरागढ़ में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है।
भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने पर्व में घोषित 9 कंटेनमेंट क्षेत्रों का स्केल डाउन किया गया है । इनमे थाना कोहेफिजा में हज हाउस , थाना बैरागढ़ में मकान नंबर वन एक क्वार्टर दो रामदास दरबार के पीछे, 20/7 सी टी ओ कॉलोनी, थाना हनुमानगंज में आरबीआई रेलवे कॉलोनी, थाना शाहजहानाबाद में नियामतपुरा ईदगाह हिल्स 56 ईदगाह हिल्स बिहाइंड शालीमार अपार्टमेंट, थाना शाहपुरा में बावड़िया कला ऑपोजिट आशिमा मॉल, थाना कोहेफिजा में ए 147 फ्लाइट नंबर टी/01 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और *थाना जहांगीराबाद में गोल्डन टाइपिंग वाली गली चर्च रोड, जिंसी शामिल है।*