कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु उपयोग में लाये गये वाहन एवं अन्य व्यवस्थाओं में किये गये व्यय के परीक्षण हेतु कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के दल का गठन किया है। यह दल प्रतिदिन सायं 5 बजे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी उत्तर के कार्यालय में उपस्थित रह कर कार्य करेंगे। दल द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम पर किये गये व्यय की जाँच उपरांत ही शासन द्वारा शेष रहे 50 प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही की जावेगी।
इस दल में भोपाल के जिला परिवहन अधिकारी एवं श्री प्रमोद कापचे, परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन कार्यालय, श्री अजीत बडकरे सहायक संचालक वित्त विंध्याचल कोषालय भोपाल, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एवं सहायक कोषालय अधिकारी, श्री जावेद खान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल संभाग-2, श्री संजीव सहायक आबकारी आयुक्त जिला आबकारी कार्यालय भोपाल, श्री विनोद शुक्ला अपर आयुक्त जिला अस्पताल कार्यालय भोपाल एवं सुश्री बीना आडवाणी लेखा अधिकारी जिला पंचायत भोपाल एवं जिला पंचायत भोपाल में कार्य कर रहे चार्टेड एकाउण्टेड शामिल है।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र दिनांक 7 मार्च 2020 के परिपेक्ष्य में म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। इस दौरान संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र. भोपाल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु उपयोग में लाये गये वाहन एवं अन्य व्यवस्थाओं में किये गये व्यय के परीक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा उक्त अधिकारियों के दल का गठन किया गया है।
कोरोना महामारी के दौरान लगे वाहनों और व्यय के परीक्षण के लिए कलेक्टर ने किया जिला अधिकारियों के दल का गठन
Sunday, May 24, 2020
0
Tags