Type Here to Get Search Results !

कोरोना हेल्थ बुलेटिन 27 मई - अशोकनगर

ग्राम पारसौल का एक व्‍यक्ति कैंसर का ईलाज कराने भोपाल 03 मार्च 2020 से रह रहा है। ईलाज के दौरान भोपाल में कोरोना पॉजीटिव आया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भोपाल द्वारा इस केस को अशोकनगर जिले में कोविड पॉजीटिव में जोडा दिया गया है। (जो कि अब स्‍वस्‍थ्‍य है एवं अपने घर पर है)।
कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्‍यक्तियों एवं क्‍वांरेटीन में रह रहे व्‍यक्तियों की समीक्षा की जा रही है।
   जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1493 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए थे। भेजे गये सेम्‍पलों मे से कुल 1466 की रिपोर्ट प्राप्‍त हुई है।  जिनमें से 1314 जांच सैम्‍पल जो कि निगेटिव आए हैं, 140 सैम्‍पल रिजेक्‍ट हुंए तथा शेष 27 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। बुधवार को 13 सेम्‍पलों को जांच हेतु भेजे गये है। अब तक जिलांतर्गत कोविड-19 के प्रकरण 12 हैं तथा कोविड-19 से मृत्‍यु 01 हैं। कोविड-19 के बाद स्‍वस्‍थ्‍य हुए व्‍यक्ति 02 एवं कुल एक्टिव केस 08 है। जिले में अभी तक 07 कंटेनमेंट एरिया है।
   स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा क्‍वारेंटीन हेतु निर्देशित व्‍यक्तियों की संख्‍या 16245 तथा होम क्‍वारेंटीन पूर्ण व्‍यक्तियों की संख्‍या 8220 है। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 168463 व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
    कोराना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण लोगों की समस्‍याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट  नंबर 104 व सीएम हेल्‍पलाईन नंबर 181 पर प्राप्‍त 4576 शिकायतों में से 4534 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 42 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।            
   कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। बार-बार साबुन से हाथ धोए एवं फेस मास्‍क का उपयोग करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अपवाहों से दूर रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.