खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहाकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 10 लाख 11 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर 62 लाख 15 हजार 177 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों से अब तक 6045 करोड 25 लाख 44 हजार 589 रूपये की उपज खरीदी जा चुकी है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के 4507 खरीदी केन्द्रों में से 4497 खरीदी केन्द्रों यह खरीदी की गई। कल सरकार द्वारा अपने प्रतिदिन के खरीदी लक्ष्य 2 लाख 75 हजार मीट्रिक टन से अधिक 2 लाख 83 हजार 461 मीट्रिक टन की खरीदी की गई। किसानों को उनकी उपज का सफल भुगतान के रूप में कुल 4686 करोड 63 लाख 80 हजार 324 रूपये उनके खातों में ऑन लाईन जमा कराये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल उपार्जित गेंहू में से 81:16 प्रतिशत यानी 50 लाख 51 हजार 524 मीट्रिक टन गेहूँ परिवहन कर गोदामों में पहुँचाया जा चुका है।
570 केन्द्रों पर किया चना, मसूर और सरसों का उपार्जन
खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश के कुल 886 खरीदी केन्द्रों में से 570 केन्द्रों पर चना, मसूर और सरसों की फसल समर्थन मूल्य पर क्रय की गई। केन्द्रों पर अब तक आए 7005 किसानों से 7224 मीट्रिक टन खाद्यान का उपार्जन किया गया। उन्होंने बताया कि कल एक ही दिन में 1918 मीट्रिक टन उपज की खरीदी की गई।