कोलार /भोपाल --किसान पुत्र एवं कांग्रेस के नेता सुखलाल ठाकुर जो 36-दिन से लगातार कोलार मे
सूखे अनाज आटा दाल चावल सब्जी फलो का वितरण कर रहे हे
इसी के साथ ही हर एक को मास्क का वितरण भी किया जा रहा हे सुखलाल जी ने कहा हे की पूरे कोलार मे करीब 20 हजार मास्क का वितरण किया जाएगा
कोलार की कई बस्तियो मे पाँच हजार मास्क वितरण हो चूके हे हर दिन मास्क बनाने का काम चल रहा हे इसमे कई महिलाओ को वो कपड़ा देकर मास्क बनवा रहे हे
कोरोना संक्रामण की महामारी को देखते हुए अब हर एक को मास्क पहनना जरूरी हो गया हे
कोलार की धड़कन को सुखलाल जी ने बताया की गरीबो की सेवा करने से ही सुख की प्राप्ति होती हे
हर एक को इस मुश्किल की घड़ी मे गरीबो की सेवा करना जरूरी हे ----