Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने खरीदी केन्द्र गंगादेवी वेयर हाउस पर कृषकों से उनकी फसल खरीदी के संबंध में पूछताछ की

केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को दोपहर 12 बजे अम्बाह विकासखण्ड के गंगादेवी वेयरहाउस पर पहुंचें।


जहां बरबाई सोसायटी द्वारा गेहूं, सरसों, चना खरीदी का कार्य संचालित मिला। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कृषकों से पूछा की उन्हें अपनी उपज बेचने में कहीं कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, क्या उन्हें समय पर उपज का भुगतान मिल रहा है। जिसमें कृषकों ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि 2 से 3 दिन के अंदर हमारी उपज का भुगतान हमारे खातों में पहुंच रहा है। हमें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि जिले में 68 खरीदी केन्द्र बनायें गये है। जिनमें अभी तक 14 हजार 154 कृषकों से 836311.16 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। समय पर ही परिवहन कार्य सुचारू रूप से संचालित है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, एसडीएम अम्बाह श्री विनोद सिंह, जिला खाद्य नियंत्रक श्री तोमर, जिला प्रबंधक श्री अरूण जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पश्चात् उन्होंने सर्किट हाउस पोरसा पर लोगों की समस्याओं को सुना। उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को मौके पर दिये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.