केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को जिला चिकित्सालय मुरैना आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे। जहां 26 मरीज पॉजीटिव उपस्थित थे। आईसोलेशन वार्ड में पहुंचने से पहले मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर व कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पीपीई किट पहनकर पूर्ण सुरक्षा के साथ आईसोलेशन वार्ड में कोविड-19 के भर्ती मरीजों से कार्य कुशलता, पौष्टिक एवं प्रोटीन युक्त खाना, दवाई आदि के बारे में पूछताछ की। आईसोलेशन वार्ड में जितने मरीज थे, उन्होंने चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स सहित अन्य वार्डवॉय एवं सफाई कर्मियों की प्रशंसा की। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होकर घर पहुंचने की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, डॉ. अल्पना, डॉ. पदमेश सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री ने अम्बाह पहुंचकर कोरोना के मरीजों से चर्चा की
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सिविल हॉस्पीटल अम्बाह पहुंचे। जहां कोविड-19 के 7 मरीज उपस्थित थे। उन्होंने भर्ती मरीजों से समय पर भोजन मिलने, आवश्यक दवाईयां एवं उपचार संबंधी जानकारी के संबंध में पूछताछ की। इस पर भर्ती मरीजों ने संतोषजनक उत्तर दिया। सभी मरीजों ने यह स्वीकार किया कि हमारा अस्पताल में बेहतर ईलाजा हो रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास उनके साथ उपस्थित थीं।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पोरसा में भर्ती मरीजों से पूछताछ की
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को सिविल हॉस्पीटल पोरसा पहुंचे। जहां कोविड-19 के 6 पॉजीटिव मरीज उपस्थित थे। उन्होंने मरीजों से उनके उपचार संबंधी भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं से संबंध में पूछा। इस पर मरीजों ने मंत्री जी को संतोषजनक जबाव दिया और कहा कि हमको बेहतर उपचार मिलने से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक हो रहा है। और मरीजों ने चिकित्सकों की प्रशंसा की। पॉजीटिव मरीजों की बात सुनकर केन्द्रीय मंत्री गदगद हो गये और उन्होंने कहा कि शीघ्र स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, हमें इस सकंट की घड़ी में कोरोना से लड़ना है।
केन्द्रीय मंत्री ने पीपीई किट पहनकर आईसोलेशन वार्ड में कोविड-19 के मरीजों से उनकी कार्य कुशलता पूछी
Sunday, May 24, 2020
0
Tags