सागर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु चल रहे प्रयासों की समीक्षा एवं आगामी रणनीति बनाने हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कलेक्टर ने यहां के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें यहां से कोरोना रोकथाम हेतु संचालित सभी तकनीकि व्यवस्थाओं को संबंधित अधिकारी, कर्मचारी से जाना व सामान्य सुधारों हेतु निर्देशित किया। यहां प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं कोरोना संबंधी डाटा पर किस प्रकार कार्य किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन को गूगल से कनेक्ट कर निगरानी, क्वारंटाइन व्यक्तियों की जियोटेगिंग एवं डाटा ब्रीचिंग, एसडीईआरएफ फोर्स मेनेजमेंट, आरआरटी कार्यप्रणाली, वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग आदि जानने के बाद कहा की सारा डेटा रियल टाइम होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की प्रमाणित जानकारी तत्काल उपल्बध कराई जा सके। सारे डेटा का लगातार एनालिसिस होते रहना चाहिए, इस हेतु अलग से एक पांच सदस्यीय समीति का गठन किया गया।
तत्पश्चात कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के मीटिंग हाॅल में जिले के मुख्य अधिकारियों की बैठक ली। जहां सभी नोडल अधिकारियों से वर्तमान स्थितियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने यहां किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है हमें और मेहनत से कार्य कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है। कोरोना के किसी भी मरीज के इलाज में कोई कमी नही रहना चाहिए एवं जिले में सारी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी मुस्तैदी के साथ कराई जायें।
बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार,जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, जिला रजिस्ट्रार रत्नेश भदौरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया,स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ आई एस ठाकुर, बीएमसी डीन जी एस पटैल, डॉ. धीरेन्द्र मिश्रा, बीएमसी डॉ. मनीष जैन, प्रो. आर के गंगेले, गोविन्द राय, स्मार्ट सिटी ई गर्वनेंस मेनेजर अनिल शर्मा, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, पीएमसी से इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय का निरीक्षण कर ली अधिकारियों की बैठक
Saturday, May 30, 2020
0
Tags