कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने पटवारी श्री संतोष महाजन को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पटवारी की कार्यस्थल पर ड्यूटी लगाई गई थी तथा एक दिवस पूर्व सूचना व्हाट्सअप और मोबाइल के माध्यम से दी गई थी इसके बावजूद भी पटवारी महाजन ड्यूटी आदेश का पालन नहीं करते हुए जानबूझकर कर्तव्य पर अनुपस्थित रहे है।
पटवारी श्री संतोष महाजन के द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के आदेश एवं निर्देशों की अवेहलना की गई है। इनका यह कृत्य म.प्र.सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरित होकर गंभीर शासकीय लापरवाही का घोतक है। इस कारण कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बुरहानपुर रहेगा इनका प्रभार आगामी आदेश तक अन्य किसी निकटतम हल्के के पटवारी को अतिरिक्त रूप से दिये जाने के निर्देश दिये गये है। निलंबित अवधि में उक्त पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर ने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर पटवारी को किया निलंबित - बुरहानपुर |
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags