आनंदक हमेशा दूसरों को खुशियां प्रदान करने के लिये जाने जाते हैं। जब से आनंद विभाग बना है, तभी से आंनदक टीम दूसरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। आनंदक खुद तो दूसरों की सेवा करते ही हैं साथ ही अन्य नागरिकों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
कोरोना के संकट काल में ग्वालियर की आनंदक टीम शहर के सभी 66 वार्डों में संकटमोचक के रूप में कार्य कर रही है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से 10 किलो का आटे का कट्टा आमजन को निशुल्क बंटवाया जा रहा है । जिसमें 300 आनंदकों ने प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन बंटवाने में सहयोग किया।
आनंदक सहयोगी हेमन्त निगम ने बताया जब प्रशासन ने सभी वार्डों मे एपीएल कार्ड धारकों को राशन वितरण करने के लिये योजना बनाई । उसमें सबसे बड़ी चुनौती पुलिस और प्रशासन के साथ वालेंटीयर की थी। जो सभी 66 वार्डों मे प्रशासन के साथ सहयोग कर सावधानी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये राशन वितरण करा सकें, ऐसे में प्रशासन द्वारा पूर्व नोडल अधिकारी ( आनंद विभाग ) अपर आयुक्त आबकारी श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे 300 वालेंटियर की टीम तैयार कि गई। जिन वार्डों मे राशन बंटना होता था, वहां खाद्य अधिकारी द्वारा रातों रात वार्ड की लिस्ट तैयार की जाती थी। आनंदक सहयोगी हेमन्त निगम के समन्वय से सभी वालेंटीयर की टीम तैयार करके राशन वितरण किया गया।