खण्डवा के जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स के उत्साहवर्धन तथा कोविड वार्ड के माहौल को सकारात्मक बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार ने शनिवार शाम को सराहनीय निर्णय लिया है। डॉ. पंवार ने बताया कि उन्हें शनिवार को जैसे ही ज्ञात हुआ की कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. शुभम दीक्षित व डॉ. चांदनी करोले का शनिवार को जन्मदिन है, तो उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए दोनों के लिए जन्मदिन उपहार के रूप में पौधे मंगवाये तथा वार्ड में भर्ती मरीजों को वितरण करने के उद्देश्य से चॉकलेट व बिस्किट की तत्काल व्यवस्था की। देखते ही देखते वार्ड का माहौल बदलने लगा और कुछ देर पहले तक जो कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे, वे भी ड्यूटी पर तैनात दोनों डॉक्टर्स के जन्मदिन मनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार हो गये। वार्ड में उपस्थित सभी डॉक्टर्स व मरीजों ने हेप्पी बर्थ डे टू यू गाकर दोनों डॉक्टर्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। दोनों डॉक्टर्स को डीन डॉ. पंवार ने जन्मदिन के उपहार में पौधे भेंट किए और मरीजों को चॉकलेट व बिस्किट वितरित कराये।
जब ‘‘हेप्पी बर्थडे टू यू‘‘ गूंज उठा खण्डवा का कोविड केयर सेंटर में कोरोना योद्धा 2 डॉक्टर्स का मनाया गया जन्मदिन
Sunday, May 24, 2020
0
Tags