Type Here to Get Search Results !

इंदौर संभाग में खरीफ फसल उत्पादन हेतु 1445 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर लक्ष्य प्रस्तावित

उर्वरकों का लक्ष्य अनुसार भंडारण शीघ्र करें पूर्ण - कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह---


कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग की रबी 2019-20 उत्पादकता एवं खरीफ-2020 की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान खरीफ सीजन की तैयारियों हेतु संभाग के प्रत्येक जिले का विस्तृत विश्लेषण  किया गया।
इंदौर संभाग हेतु खरीफ फसल के लिए प्रस्तावित क्षेत्त्राच्छादन लक्ष्य 2213.40 हजार हेक्टेयर तथा उत्पादकता लक्ष्य एक हजार 445 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर प्रस्तावित है। इसी प्रकार इंदौर जिले हेतु क्षेत्राच्छादन लक्ष्य 250.06 हजार हेक्टेयर एवं उत्पादकता लक्ष्य 1703 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरीफ फसलों जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग, अरहर, तिल, मूंगफली, सोयाबीन, कपास हेतु बीज की मांग एवं उपलब्धता व्यवस्था के लिए इंदौर संभाग हेतु 378993 क्विंटल का लक्ष्य है। जिसके विरुद्ध 41052 क्विंटल बीज की उपलब्धता दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार इंदौर जिले के लिए 79548 क्विंटल बीज उपलब्धता का लक्ष्य दिया गया है जिसके विरुद्ध जिले ने 92312 क्विंटल उपलब्धि दर्ज की है।
उर्वरकों के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था हेतु 26 मई 2020 तक 114000 मेट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 43953 मेट्रिक टन यूरिया भंडारण किया गया है। इसी प्रकार डीएपी उर्वरक के लिए निर्धारित 79500 मेट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 56942 मेट्रिक टन भंडारण किया गया है। कॉन्प्लेक्स उर्वरक के लिए 33015 मेट्रिक टन के विरुद्ध 19196 मेट्रिक टन भंडारण तथा पोटाश हेतु 23700 मैट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 13846 मेट्रिक टन भंडारण किया गया है।
समीक्षा बैठक में इंदौर संभाग आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी एवं संभाग के समस्त कलेक्टर्स को मक्का, ज्वार, अरहर, कपास के बीज की उपलब्धता के संबंध में शेष लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही झाबुआ, बड़वानी एवं बुरहानपुर में इस हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह ने दिये गये लक्ष्य के अनुसार  उर्वरकों की  भंडारण प्रक्रिया भी अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.