माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2020 में जिन विषय की परीक्षा कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से आयोजित नही हो सकी थी। उन शेष रही विषयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन मण्डल द्वारा नौ जून से 16 जून तक किया गया है।
विदिशा जिले के शासकीय छात्रावासों में रहने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जो उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है तथा कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण छात्रावास से अपने घर अथवा अन्य स्थान पर चले गए है वे सभी छात्र-छात्राएं भी उक्त परीक्षा में शामिल होगी। ततसंबंध में शिक्षा विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य शासकीय छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी उक्त परीक्षा से वंचित ना हो सकें। यह विभाग का दायित्व होगा कि हॉस्टल में रहने वाले उक्त छात्रा-छात्राओं में से कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहें। वे सभी आवश्यक रूप से परीक्षा में सम्मिलित हो।
लोक शिक्षण आयुक्त के द्वारा ततसंबंध में विशेष निर्देश जारी किए गए है जिनका अनुपालन करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए है। जिसमें मुख्य रूप से समस्त छात्रावासों को अच्छे से सेनेटाइजर कराया जाए व सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाए। ऐसे छात्रावास जिन्हें क्यूरेन्टाइन सेन्टर बनाया गया है उन छात्रावासों के रहवासियों की व्यवस्था परीक्षाकाल हेतु किसी अन्य सुरक्षित छात्रावास में की जाए। इस कार्य हेतु सुरक्षित विद्यालय अथवा किसी अन्य परीसर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि छात्रावास अथवा अन्य कोई परिसर विद्यार्थी को उपलब्ध नही होता है तो ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी को उनके निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी परीक्षा से वंचित ना हो
Sunday, May 31, 2020
0