मानवता की मिसाल पेश कर जिला प्रशासन के साथ आम नागरिकों ने भी सभी यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया, मेडिकल जांच भी की गई---
बिहार सरकार द्वारा रेलवे से आग्रह पर एक विशेष ट्रेन आज चलाई गई। इस और भोपाल सहित आसपास के अन्य जिलों में बिहार के लॉक डाउन के कारण फंसे हुए करीब 1620 यात्रियों को आज चलाई गई। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से हबीबगंज रेलवे स्टेशन से दरभंगा बिहार के लिए सायं 4:30 बजे रवाना किया गया।
आज फिर जिला प्रशासन और आम नागरिकों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इन सभी यात्रियों को भोजन, पानी, नाश्ता और चाय की व्यवस्था कराई जाकर इन्हें इनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी ने बताया कि इन यात्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाया जाकर इनकी मेडिकल स्क्रीनिंग और जांच उपरांत इन्हें दरभंगा बिहार के लिए चलाई गई। बिहार सरकार के आग्रह पर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन के माध्यम से आज इन्हें भेजा गया है।
इन सभी यात्रियों ने उनके द्वारा की गई व्यवस्था पर शासन-प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है।