Type Here to Get Search Results !

हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का (सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा की तिथि एवं समय मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंडल द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई थीं।


नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

   नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए जारी स्थगित परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम के तहत 09 जून को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक हायर मेथमेटिक्स तथा दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 10 जून को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुक-कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी तथा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक 1-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर एवं 2-प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, 11 जून को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक बायलॉजी तथा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक अर्थशास्त्र, 12 जून को प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक व्यावसायिक अर्थशास्त्र एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, 13 जून को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजनीति शास्त्र एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक 1-शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 2-स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन तथा 3-द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स एवं 15 जून को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक केमिस्ट्री एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक 1-विज्ञान के तत्व, 2-भारतीय कला का इतिहास एवं 3-तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 


दिव्यांग नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

   दृष्टिहीन, मूक बधिर दिव्यांग नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए जारी स्थगित परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम के तहत 09 जून को 1-हायर मेथमेटिक्स तथा 2-भूगोल, 10 जून को 1-बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी तथा 2-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, 11 जून को 1-बायलॉजी तथा 2-अर्थशास्त्र, 12 जून को 1-व्यावसायिक अर्थशास्त्र एवं 2-एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, 13 जून को 1-राजनीति शास्त्र, 2-स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन तथा 3-शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य तथा 15 जून को 1-केमिस्ट्री, 2-विज्ञान के तत्व, 3-भारतीय कला का इतिहास, 4-समाज शास्त्र, 5-मनोविज्ञान, 6-ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग तथा 7- इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिव्यांग छात्रों के लिए परीक्षा का समय दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को मास्क या कपड़े से ढंक कर खना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हो। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.