चिकित्सा महाविद्यालय की 48वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न------
गजराराजा चिकित्सालय के सभी विभागों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। कैमरों के माध्यम से ही चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज होगी। मेडीकल कॉलेज में आधुनिक मीटिंग हॉल भी बनाया जायेगा। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की 48वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संभागीय आयुक्त एवं मेडीकल कॉलेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को मोतीमहल के मानसभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक में चिकित्सालय को और सुविधायुक्त बनाने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर, संभागीय उपायुक्त श्री आर पी भारती, एडीएम श्री किशोर कन्याल, सीई लोक निर्माण विभाग श्री आर एल भारती, अधीक्षक गजराराजा चिकित्सालय डॉ. आर के एस धाकड़, संभागीय समन्वयक श्री विशाल प्रताप सिंह तोमर सहित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के अधीक्षक, चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि मेडीकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के सभी विभाग प्रमुखों के ऑफिस बेहतर हों, इनमें आवश्यक फर्नीचर, लाईट एवं साफ-सफाई हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मेडीकल कॉलेज के हॉस्टल में भी फर्नीचर आदि के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाए। प्रस्ताव के आधार पर पीआईयू के माध्यम से व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगीं। बैठक में इसकी सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गजराराजा चिकित्सालय के विभिन्न विभागों से जो पुराने ए.सी. निकाले गए हैं उनमें जो ठीक हो सकते हैं उन्हें ठीक कराया जाए और जो कंडम हैं उन्हें नीलाम करने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही चिकित्सालय से निकलने वाले दूषित जल के उपचार हेतु ईटीपी स्थापित करने हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए। अस्पताल परिसर की पुरानी नर्सरी को और बेहतर करने हेतु पीआईयू सेल के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किया जाए।
बैठक में डॉ. भगवत सहाय सभागार के नवीनीकरण व रेनोवेशन कार्य हेतु 209.40 लाख का प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव की स्वीकृति हेतु शासन को स्मरण पत्र भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग हेतु पोर्टेबल ईको मशीन क्रय करने की भी अनुमति प्रदान की गई। गजराराजा चिकित्सालय परिसर में प्राइवेट एम्बूलेंस की पार्किंग एवं उनकी दरों के साथ-साथ अन्य शर्तों के लिये प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रस्तावित बजट भी प्रस्तुत किया गया है। बजट में 300 करोड़ रूपए लाभ प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही बैठक में कार्योत्तर स्वीकृतियां भी प्रदान की गई हैं। कोरोना महामारी के अंतर्गत ग्वालियर डिस्टलरी रायरू से क्रय किए गए सेनेटाइजर भुगतान हेतु 19 लाख 30 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई। पीपीई किट खरीदने हेतु खर्च की गई 5 लाख 56 हजार 763 रूपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही कोरोना महामारी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सामग्री क्रय किए जाने पर 30 लाख रूपए की राशि भी स्वीकृत की गई। चिकित्सालय में बर्न यूनिट विभाग में विद्युतीकरण एवं पॉवर सप्लाई के लिये 10 लाख 49 हजार रूपए की राशि का भुगतान पीआईयू को किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत आउटसोर्स एजेन्सी के भुगतान हेतु 21 लाख 8 हजार 455 रूपए की राशि ऋण स्वरूप उपलब्ध कराई गई है जो शासन से राशि प्राप्त होने पर समायोजित की जायेगी। इसके लिये भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर ने मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिये किए गए प्रबंधनों के संबंध में भी बताया।
संभाग आयुक्त श्री ओझा ने बैठक में कहा कि ग्वालियर का गजराराजा चिकित्सालय समूह संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। यहां पर ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के मरीज भी उपचार के लिये आते हैं। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हों, यह हम सबकी जवाबदारी है।