कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु देश में लागू लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में प्रदेश के एवं सीमावर्ती राज्यों के फँसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है। प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फँसे मजदूरों को लाने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में पहुँचे लगभग एक हजार 713 प्रवासी श्रमिकों को विशेष बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थल तक भेजा गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के तहत ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में पहुँचने वाले प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग, ठहरने, भोजन, चाय, नाश्ता, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ प्रदेश के गृह जिलों तथा पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर भेजने के लिये स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा बसों के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इन प्रवासी मजदूरों को भेजने के पूर्व उनके नाम, पता, मोबाइल नम्बर लेने के बाद ही रवाना किया जा रहा है।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में शनिवार को ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में कुल 100 श्रमिकों को मालवा कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर से श्रमिकों को विशेष बसों द्वारा रवाना किया गया। शिवपुरी जिले में 198, दतिया में 535, गुना में 29, अशोकनगर में 2 श्रमिकों को उनके घरों तक भेजा गया है।
इसी प्रकार चंबल संभाग के मुरैना जिले में 746 श्रमिकों को, भिण्ड में 67 श्रमिकों को, श्योपुर जिले में 36 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया गया।
ग्वालियर-चंबल संभाग में शनिवार को एक हजार 713 श्रमिकों को भेजा उनके घर
Saturday, May 30, 2020
0
Tags