खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्रीन जोन के जिलों भिण्ड, दतिया, गुना एवं अशोक नगर में से भिण्ड में एक नया पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि गुना एवं दतिया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य दर्ज की गई है।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के एक मात्र रेड जोन मुरैना में सर्वाधिक 22 केस दर्ज किए गए थे। इसमें से 13 प्रकरण रिकवर हो चुके हैं। शेष 9 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनके जल्द ही रिकवर होने की संभावना है। मुरैना में रिकवर मरीजों का प्रतिशत 59:09 प्रतिशत रहा। संभाग में एक मात्र अशोकनगर में कोरोना से मृत्यु का एकमात्र प्रकरण दर्ज है। वर्तमान अशोकनगर में एक भी प्रकरण कोरोना का दर्ज नहीं है।
संभाग में ग्वालियर एवं श्योपुर ऑरेंज जोन के जिले हैं। ग्वालियर में 18 प्रकरण पॉजिटिव दर्ज थे। इनमें 4 प्रकरण नए जुड़ जाने के बाद 7 प्रकरण रिकवर हुए हैं। शेप 15 मरीज उपचाररत हैं। श्योपुर में 4 में से सभी 4 प्रकरण रिकवर हो चुके हैं। श्योपुर में रिकवर प्रकरणों का प्रतिशत 100 है।
श्री राजपूत ने कहा कि शासन-प्रशासन, डाक्टर्स, नर्सेज, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के साथ स्वयं जनता भी कोरोना गाइड-लाइन के तहत नियमों का पालन कर रही है और विश्वास है इस लड़ाई को हम जल्द से जल्द जीत जायेंगे।