Type Here to Get Search Results !

ग्राम बमनई में टिड्डी दल पर किया गया कीटनाशक का छिड़काव

जिले रायसेन की औबेदुल्लागंज जनपद के ग्राम बमनई में कृषि विभाग की टीम द्वारा फायर ब्रिगेड से टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।


जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय उड़दनदस्ता दल गठित किए गए हैं। साथ ही टिड्डी दलों पर रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों जैसे ट्रेक्टर ऑपरेटेड स्प्रेयर शक्ति चलित स्प्रे पम्प, हस्त चलित स्प्रे पम्प आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा किसानों से भी टिड्डी दल का प्रकोप होने पर टोली बनाकर विभिन्न पारम्परिक उपाय जैसे शोर मचाकर, अधिक ध्वनि वाले यंत्रों को बजाकर या पौधों की डालों से भगाने की अपील की है। उन्होंने टिड्डी दल से बचाव के लिए किसानों से अपने स्तर पर समूह बनाकर रात के समय खेतों में निगरानी करने के लिए भी कहा है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणजनों की इस आपदा के प्रकोप के संबंध में जागरूक किया जा रहा है तथा टिड्डी दल को वर्तमान में लगी फसलों, पेड़ों पर बैठने ना देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों जैसे मांदल, ढोलक, डीजे, खाली टीन के डिब्बे, थाली, ट्रेक्टर का साइलेन्सर निकाल कर चलाना आदि का सामूहिक रूप से उपयोग करते हुए तेज ध्वनि उत्पन्न करने के संबंध मे जानकारी दी जा रही है। तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया ने बताया कि टिड्डी दल से ग्राम बमनई, नाशीपुर, हर्रई, ढावल तथा केमतालाख प्रभावित हैं। ग्रामों में हार्न, ढोल, पटाखे, थानी, कनस्तर बजाटकर टिड्डी दलों को जमीन पर उतरने नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल का मूवमेंट रातापानी के जंगल की ओर है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.