भारतीय जीवन बीमा निगम ,शाखा कार्यालय मोरेना द्वारा कोरोना कर्मवीर श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ( पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत डोंगरपुर ) दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृत्यु दावा (पालिसी लेने के एकवर्ष में अतिशीघ्र व दुर्घटना दावा) के कागज प्रस्तुत किये जाने के 24 घंटे के अंदर 3 लाख 98 हजार 400 रूपये का 26 मई को भुगतान किया गया। श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, निवासी नूराबाद अपनी ग्राम पंचायत डोंगरपुर तहसील जौरा जिला मुरैना में मास्क वितरण एवं सैनेटाईजेशन का कार्य करके लोट रहे थे।
तुरंत दावा निस्तारण के कार्य में मुख्य शाखा प्रबंधक, श्री छप्परबाल जी के सानिध्य में सहयोगी अभिकर्ता श्रीमती ममता गौड़, श्री संतोष कुमार गौड़, नूराबाद, विकास अधिकारी श्री रामशंकर शर्मा ,शाखा प्रबन्धक श्री राजकुमार राजपूत के साथ मंडल के अधिकारियों के साथ शाखा के दावा विभाग के अधिकारियों श्री दर्शन लाल शाक्य व श्री अशोक तिवारी के सराहनीय योगदान के लिए बधाई।
दुर्घटना से मृत्यु होने पर मृत्यु दावा (पालिसी लेने के एकवर्ष में अतिशीघ्र व दुर्घटना दावा) के कागज प्रस्तुत किये जाने 398400 की राशि स्वीक्रत
Wednesday, May 27, 2020
0
Tags