डालमिया भारत सीमेंट कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश सरकार को एक अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई है, जो कोरोना के विरूद्ध जंग से लड़ने में अहम भूमिका निभायेगी। कम्पनी के एमडी एवं सीईओ श्री महेन्द्र सिंघी ने बताया कि यह मशीन , (नेक्सटैक्टर - 48S) साउथ कोरिया से कोरोना की जाँच के लिए विशेष प्रयासों से मंगायी गयी है। इस अत्याधुनिक मशीन को गाँधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल के श्री पंकज श्रीवास्तव को सौंप दी गई है।
प्रमुख सचिव, उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन तथा चिकित्सा शिक्षा, श्री संजय शुक्ला ने आपदा की स्थिति में इस सहयोग के लिये डालमिया कंपनी का आभार व्यक्त किया है।