खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि चंबल एवं ग्वालियर संभाग के 5 जिले दतिया, भिंड, श्योपुर, गुना एवं शिवपुरी में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि रेड जोन मुरैना में विगत दिनों पाये गये 3 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। ग्वालियर जोन में कोई नया पॉजीटिव प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। श्री राजपूत ने बताया कि संभाग में अशोकनगर में एकमात्र कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, जिसका इलाज चल रहा है। इलाजरत सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना है।
चंबल-ग्वालियर संभाग के 5 जिलों में शून्य हैं कोरोना पॉजीटिव : मंत्री श्री राजपूत
Saturday, May 02, 2020
0
Tags