खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया, कि उनके प्रभार के चंबल एवं ग्वालियर संभाग के शिवपुरी एवं श्योपुर जिले कोरोना से 100 प्रतिशत रिकवर होने से शिवपुरी को कंटेनमेंट एरिया की परीधि से बाहर हो गया है। मुरैना रेड जोनर में है, वहाँ एक नया कोरोना प्रकरण दर्ज किया गया है।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि इन दोनों संभाग में कुल 29 पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 21 मरीज रिकवर हुए हैं। अशोक नगर में एक केजुअल्टी हुई है। वर्तमान में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है।