मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू माह के बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली एनजीबी (Next Generation Billing) द्वारा जारी किए जाएंगे। इस नई बिलिंग प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) प्राप्त होंगे।
उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी की वेबसाइट- portal.mpcz.in के व्यू एण्ड पे बिल में वर्तमान उपभोक्ता क्रमांक इन्द्राज करने पर नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) जो कि ‘एन’ अल्फाबेट से शुरू होता है, का अलर्ट दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) को नोट करें एवं आगे कंपनी की सेवाओं के लिए इस नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) का उपयोग करें। आने वाले तीन माह तक पुराने उपभोक्ता नंबर से भी उपभोक्ता सेवाएँ जारी रहेंगी। कंपनी एसएमएस एवं बिल अलर्ट (एसएमएस) के माध्यम से भी नये उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है।