अभी तक 27 हजार 964 किसानों से की गई खरीदी
कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विषम परिस्थिति में भी शासन द्वारा गेहूं उपार्जन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। भोपाल संभाग के 687 उपार्जन केन्द्रों में 2 लाख 97 हजार 020 किसानों से अभी तक कुल 2 करोड़ 62 लाख 12 हजार 937.80 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्रों पर शासन की गाइडलाईन के अनुसार सभी नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत समस्त किसानों को गेहूँ विक्रय का अवसर प्रदान करने हेतु गेहूँ उपार्जन की अवधि 31 मई, 2020 की गई है।
भोपाल संभाग के अंतर्गत भोपाल जिले के 63 उपार्जन केन्द्रों में 27964 किसानों से 26 लाख 25 हजार 673.36 क्विंटल, विदिशा जिले के 199 उपार्जन केन्द्रों में 66565 किसानों से 67 लाख 53 हजार 636.05 क्विंटल, सीहोर जिले के 179 उपार्जन केन्द्रों में 78685 किसानों से 70 लाख 47 हजार 445.75 क्विंटल, रायसेन जिले के 157 उपार्जन केन्द्रों में 62098 किसानों से 62 लाख 83 हजार 427.30 क्विंटल एवं राजगढ़ जिले के 89 उपार्जन केन्द्रों में 61688 किसानों से 35 लाख 02 हजार 755.34 क्विंटल गेंहू खरीदी की गई। भोपाल जिले में 32858 किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत है।