अहमदाबाद से बिहार जा रही ट्रेन के यात्रियो को भोजन पानी और नाश्ता करवाया
भोपाल की जनता और जिला प्रशासन ने आज फिर मानवता की एक बेहतर मिशाल प्रस्तुत की है। अहमदाबाद से बिहार के लिए जा रही ट्रेन को भौरी स्टेशन पर दो घन्टे से खड़ी थी जिस पर यात्रियो को पानी और खाने की समस्या हो रही थी। जिला प्रशासन को जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने तहसीलदार श्री गुलाब सिंह को व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिस पर ट्रेन को बैरागढ स्टेशन लाया गया और जनता के सहयोग से बिहार के यात्रियो को केले, पानी, भोजन और चाय की तुरन्त व्यवास्था की गई। यात्रियों को इस भीषण गर्मी और आपात काल में भोजन,पानी की व्यवस्था से चेहरे खिल उठे और सभी ने मप्र वासियों की दरिया दिली की खुले कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभी को धन्यबाद दिया। इसके साथ ही आगे स्टेशन पर ट्रेन नही लेने के कारण कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री मरावी ने डीआरएम रेलवे से बात कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना भी कराया, लगातार चल रही ट्रेनों के कारण आगे झांसी के पास ट्रैफिक का लोड ज्यादा चला रहा है इस कारण ट्रेनों को रोककर निकाला जा रहा है। |